पोहरी - सीएम राइज में हिन्दी विमर्श संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश राठखेड़ा राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन व विशिष्ट अतिथि के रूप में पोहरी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी व ग्राम पंचायत लोखरी सरपंच शामिल हुए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक (मा.) महेश कुमार स्वर्णकार व अमरदीप श्रीवास्तव शिक्षक ने संयुक्त रूप से बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के 14 अक्टूबर को दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 15 अक्टूबर को सी एम राइज पोहरी में हिंदी भाषा की महत्ता के संबंध में हिंदी विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन से हुई, विद्यालय के प्राचार्य एमके शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का पुष्पहार से स्वागत किया व अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों के हित में मध्य प्रदेश मेडीकल कॉलेज में हिंदी माध्यम से पढ़ाई कराने वाला भारत का प्रथम राज्य बन गया है ।
मुख्य अतिथि मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने अपने भाषण में बताया कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है व अपनी मातृभाषा हिन्दी में ही मेडिकल की पढ़ाई हो यह हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का सपना है जिसे सबसे पहले मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने पूरा करके दिखाया है यह उनका बहुत ही सराहनीय निर्णय है।हिंदी माध्यम के बच्चे भी अब डॉक्टर की पढ़ाई अपनी मातृभाषा हिंदी में कर सकेंगे यह मध्य प्रदेश सरकार का हिंदी भाषा के विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय है
कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक भेंट की व समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया
कार्यक्रम का संचालन भरत सिंह धाकड़ बीएसी पोहरी व शिव कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया
कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोहरी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक(प्रा.) बलराम झा व समस्त शिक्षक शिक्षिका व छात्र उपस्थित रहे
सुंदर
ReplyDelete