ग्वालियर जिले के आंतरी थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। लोडिंग वाहन और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो सवार सभी लोग ग्वालियर में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ग्वालियर पहुंचने से पहले ही उनकी खुशियां मातम में बदल गई। पिछोर के रावतपुर में रहने वाली नफीसा (45), अपने बेटे समी उल्ला खान (18), बहन समीना (30), सहित परिवार के कुल नौ सदस्यों के साथ ग्वालियर के लिए निकले थे। नेशनल हाइवे-44 पर आंतरी थाना क्षेत्र में बजेरा की पुलिया के पास उन्हें एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन में ऑसीजन सिलेंडर भरे थे। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चकनाचूर हो गया।
हादसे में इनकी हुई मौत...
हादसे में पिछोर निवासी एक ही परिवार के तीन लोग सहित ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। मृतकों में नफीशा बेगम पत्नी शफीक उल्ला, समी उल्ला पुत्र शफीक उल्ला, समीना बेगम पत्नी असरत खान और ड्राइवर फिरोज खान पुत्र शरीफ खान शामिल हैं। वहीं ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए, घायलों में बच्चे भी हैं।