निरीक्षण में खुली आदिम जाति बालिका छात्रवास व उत्कृष्ट बालिका छात्रावास की पोल, एक ही अधीक्षका गुप्ता को चार-चार जगह का प्रभार मिलने से फैली अव्यवस्थाये - Khaniyadhana

निरीक्षण में खुली आदिम जाति बालिका छात्रवास व उत्कृष्ट बालिका छात्रावास की पोल नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने औचक निरीक्षण अधीक्षका मिली नदारद

छात्रवास में प्राथमिक उपचार की नही मिली कोई व्यवस्था खाना का मैन्यू कहीं भी दीवाल पर नहीं दिखाई दिया

एक ही अधीक्षका पुष्पा गुप्ता को चार-चार जगह का प्रभार मिलने से फैली अव्यवस्थाये 


Khaniyadhana - खनियाधाना नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने शनिवार को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित आदिम जनजाति बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया जहां मेन गेट पर ताला लगा मिला गार्ड महिला बाजार सामान लेने गई थी। 

गार्ड महिला की अनुपस्थिति में अंदर मौजूद बालिका द्वारा गेट का लाला खोला गया। बालिका से गार्ड महिला के बारे में पूछा गया तो बालिका ने बताया कि सामान लेने वह बाजार गई हैं। खनियांधाना में संचालित हो रहे छात्रावास में आदिम जाति बालिका छात्रवास व उत्कृष्ट बालिका छात्रावास को पर्याप्त सुविधाएं नही मिल रहीं हैं। शनिवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने आदिम जाति बालिका छात्रवास व उत्कृष्ट बालिका छात्रावास  के निरीक्षण में इसकी पोल उस समय खुल गई, जब छात्रावास का निरीक्षण नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान  ने किया इस दौरान ना तो छात्रावास के मुख्य द्वार पर चौकीदार मौजूद मिला, छात्राएं भी खुद छात्रावास की साफ सफाई करते नजर आए शासन की मीनू अनुसार तय भोजन भी छात्राओं को उपलब्ध नहीं मिल पा रहा है।

नगर परिषद उपाध्यक्ष राधा चौहान ने छात्रावास का निरीक्षण किया जहां पर अधिक्षिका नदारद मिली स्टाफ द्वारा अधीक्षक को शनिवार दोपहर 1:00 फोन पर बात की गई तो अधिक्षिका ने बताया कि मैं अपने निवास पिछोर में ही मौजूद है। उपाध्यक्ष द्वारा पूछा गया कि अधिक्षिका जब मैं अपने घर जाती हैं तो कार्यालय का ताला लगाकर चाबी किसको दे कर जाती है वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि वह चाबी बह अपने साथ ले जाती हैं। और जब खाना का मैन्यू के बारे में पूछा गया तो स्टाफ ने बताया कि खाने का मेनू अधिक्षिका अपने ऑफिस में ही रखे रहती है। उपाध्यक्ष ने पूछा कि खाने का मेन्यू को दीवाल पर लिखा होना चाहिए स्टाफ का कहना है कि अधिक्षिका ने नहीं लिखवाया।

और साथ ही उपाध्यक्ष को छात्रावास में प्राथमिक उपचार की किसी भी प्रकार की व्यवस्था दिखाई नहीं दी जो वहां पर होना चाहिए। ऐसे में अगर बच्चियां बीमार होते हैं तो वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाता है जहां उपचार के बाद दवाई लेकर छात्रावास वापस लाया जाता है। इस पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं आगे जब भी आऊंगी तो मुझे पूरी व्यवस्था यहां मौजूद चाहिए आप यह बात अधिक्षिका से कह देना‌। 

जब वहां मौजूद स्टाफ ने यह भी बताया कि बच्चियों को एक ही विषय गणित को पढ़ाने के लिए सर (पुरुष) आते हैं। नगर परिषद उपाध्यक्ष ने वहां मौजूद स्टाफ से पूछा कि बालिका छात्रावास में पुरुष वर्जित है तो फिर यह सर कैसे पढ़ाने आते हैं वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि इसका जवाब अधिक्षिका ही दे सकती हैं।

साथ ही छात्रावास में कई अव्यवस्थाएं उजागर हुईं। निरीक्षण के समय छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति पुष्पा गुप्ता अनुपस्थित थीं। छात्रावासों में निर्धारित मीनू के अनुसार छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण नास्ता एवं भोजन उपलब्ध भी नही मिल रहा है  छात्रावास में चौकीदार भी सुरक्षा की दृष्टि से उपलब्ध नहीं था नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने जब छात्राओं से बातचीत की तो छात्राओं ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी व्यवस्था नहीं है साथ ही गेट पर चौकीदारी मौजूद नहीं रहता छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति पुष्पा गुप्ता कभी-कभार आकर खानापूर्ति पूरी कर ली जाती है और हमें खाना भी अच्छी तरह से नहीं मिलता है  पीने के पानी के लिए बोर लगा हुआ है। 

पीने के पानी भरने के लिए पर्याप्त बर्तन की व्यवस्था नहीं मिली तथा छात्रावास में हर जगह अस्वच्छता पाई गई। छात्रावास में अव्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति पुष्पा गुप्ता के पास एक नहीं तीन से चार छात्रावासो का प्रभार है  नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने उन्होने छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म