जंगली जानवर ने किसान के घर में घुसकर मचाया उत्पात, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम, हजारों रुपए का हुआ नुकसान - Rannod

रन्नौद- कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अकाझिरी में एक जंगली जानवर ने घर में घुसकर 3 घंटे तक मचाया उत्पात घर में रखा सामान हुआ क्षतिग्रस्त।

मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक हरिओम बाल्मिक निवासी अकाझिरी ने बताया कि सुबह 8:00 बजे मेरे घर में जंगल से आकर एक जंगली जानवर घर में घुस गया जिसने घर के अंदर तीन घण्टे तक उत्पात मचाया घर में रखे सामान की तोड़फोड़ कर दी इसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई पर वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची किसान के अनुसार घर के अंदर रखे खाने पीने की सामग्री एवं अनाज एक टीवी पलंग भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते किसान का काफी नुकसान हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म