कोलारस - कोलारस में शुक्रवार को किरार समाज के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र धाकड़ सहित भाजपा नेताओं ने श्रीमंत स्वर्गीय माधोराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरींजो को फल वितरण किए साथ ही कोलारस के एमएसएस कॉलेज में बनी सिंधिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई सिंधिया जी की पुन्यतिथि।
इसी क्रम में पूर्व केद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिधिया की 21वी पुन्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं, समाज सेवियों सहित नेता, जनप्रतिनिधि युवा नेता द्वारा एमएसएस महाविद्यालय प्रागंण मे लगी कैलाशवासी श्रीमंत महाराज की प्रतिमा पर सैकडो कार्यकताओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किऐ प्रातः 8 बजे तथा शाम 05 बजे तक नेताओ, समाजसेवियों ने पुष्प अर्पित कर याद किया ।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष भरतसिंह चौहान, समाजसेवी महेद्र जैन काका, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड, जिला कार्यसमिति सदस्य ओ.पी. भार्गव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, वलवीर निबोरिया, विपिन खैमारिया, महेश गुप्ता, रोहित वंसल, रामभरोसी शर्मा, भानु रघुवंशी, राजेन्द्र धाकड़, मंगीलाल शर्मा, सरनाम सिंह रघुवंशी, सुनीता जाटव, जसमन्त पाल, नेतराम पाल, हीरालाल पाल, दीपक जैन, दुर्गेश कुषवाह, दीपक लोधी, धर्मेन्द्र धाकड़, दीपक रघुबंशी, आकाश चौहान, प्राशात चौहान, केशव सोनी, घनश्याम राठौर, राम सडैया, सुखवीर जाटव, सुभाष खटीक, अकित गौड़, दीपक गौड़, मंयक जैन, आयुष विंउल, मोहित भार्गव, सुरेन्द्र दांगी, अमन खैमारिया, हरशू राजावत, रामवीर धाकड़, सोहन गौड़, हीरालाल कोली, वीरसिंह जाटव, सुखवीर जाटव, शंशाग भार्गव सहित अनेक भाजपाईयों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष भरतसिह चौहान द्वारा जनपद के हाल मे क्रैलाशवासी माधवराव सिंधिया को भाजपा इयों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किऐ । इसी क्रम प्रदेश पिछ्डा वर्ग मोर्चा सदस्य वलवीर निवोरिया द्वारा गुगवारा आदिवासी कालौनी में बच्चो को भोजन कराया वही जिला पंचायत सदस्य नवल सुनीता जाटव द्वारा स्वा० केद्र मे फल वितरित किऐ इस मौके भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment