दमोह कलेक्टर से अभद्रता और अपशब्द कहने की शिकायत पर बसपा विधायक रामबाई परिहार पर पुलिस केस दर्ज कर लिया गया है। रामबाई पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह के अनुसार शुक्रवार को पथरिया से विधायक रामबाई कुछ महिलाओं को लेकर कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के चैंबर पहुंची थीं। उन्होंने कलेक्टर को बाहर बुलाकर चर्चा कर रही थी, तभी अचानक बिगड़ गईं और कलेक्टर को अपशब्द कहने लगीं। देर रात कलेक्टर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने रामबाई पर केस दर्ज कर लिया है।
विधायक बोलीं- जनता के हक की लड़ाई लड़ रही
एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक रामबाई ने कहा मुझे धाराओं का कोई डर नहीं। मैं जनता के हित के लिए काम कर रही हूं। इसके पहले भी मेरे खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए जा चुके हैं। परिवार के लोग भी झूठे मामलों में जेल में बंद हैं। जनता के हित के लिए यदि कोई फांसी पर भी चढ़ा दे, तो स्वीकार है। कलेक्टर से जो कहा उस पर खेद है, लेकिन कलेक्टर बार-बार चैक करा लेंगे, चैक करा लेंगे जैसे शब्द बोल रहे थे, इसलिए गुस्सा आ गया। क्योंकि कोई व्यक्ति लंबे समय से परेशान है उसके बाद भी जांच की जाए तो ये कहां तक सही है।
कर्मचारी उतरे विरोध में
इधर जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा कोल दिया है। उन्होंने सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि सात दिन में विधायक रामबाई के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो जिलेभर में आंदोलन किया जाएगा।
क्या था मामला
पथरिया विधानसभा के नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रमुख अधिकारी नहीं पहुंचे जबकि यहां पर बहुत सारी महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंची थीं। विधायक रामबाई को इसी बात पर गुस्सा आ गया और वे उन महिलाओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गईं। विधायक ने पहले तो कलेक्टर को चैंबर से बाहर बुलाया और फिर उन्हें समस्या बताने लगीं। कलेक्टर ने कहा कि हम चेक करा लेते हैं, बस इतना सुनते ही रामबाई का गुस्सा फूट पड़ा। विधायक ने गुस्से में आकर कहा क्या अरे आंखें फूटी हैं क्या, चेक कराने की बात करते हो। कलेक्टर हो कि ढोर हो। बेवकूफ आदमी। क्यों कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हो जब तरीका नहीं है तो, अपने घर बैठो साले, बदतमीज। कलेक्टर अपने चैंबर में चले गए। विधायक कहती रहीं कि बेवकूफ है,अकल ही नहीं है दो रुपये की। इसी मामले में कलेक्टर ने देर रात शिकायत की है।
0 comments:
Post a Comment