भार्गव ने स्वयं सेवकों के पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - Kolaras

संघ का उद्देश्य शांति और सुरक्षा की स्थापना करना - ओ.पी. भार्गव 

कोलारस - देश भक्ति से ओत -प्रोत और शौर्य साहस की गाथा का जीवंत दर्शन स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन रविवार को कोलारस नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ निकाला गया कतारवद्ध स्वयं सेवक सिर पर टोपी हाथों में लाठियाँ और कदम् से कदम् मिलाते हुये राष्ट्रीय ओजस्वी धुनो पर जव नगर भ्रमण कर निकले तो देखने वाले दंग रह गऐ भारत माता के वीर सपूतों को देखने के लिए आम जनों की भीड़ चारो तरह उमड़ पड़ी स्वयं सेवक संघ पथ संचलन का दास हनुमान जी महाराज के चौक मे भाजपा नेता ओ.पी. भार्गव ने स्वं सेवको के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर भब्य स्वागत किया । 

      स्वागत करने वालों में रामजी भार्गव, रमेश भार्गव दीपक भार्गव, देवानंद भार्गव, मुदित भार्गव, शोर्या भार्गव, कु. मुस्कान भार्गव, कु. श्रीया भार्गव, कु. कोशिकी भार्गव, योगेश शर्मा, रामवावू साहू, राहुल कुशवाह सहित अनेक लोगों ने पथ संचलन का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म