कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अकाझिरी में आज करीब 11 बजे घर में रखे सिलेंडर में खाना पकाते समय अचानक आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया वही घर में फंसे अपने बच्चों को बचाने के फेर में जुगल कुमार जैन गंभीर रूप से झुलस गए, जानकारी के अनुसार जुगल पुत्र भैयालाल जैन की पत्नी 11 बजे अपने घर में खाना पका रही थी उसी समय अचानक से चूल्हे में से गैस का रिसाव होने लगा उसने अपने पति जुगल को सूचना दी तो जुगल ने आनन-फानन में सिलेंडर को बाहर खींचने लगा जिससे और आग पूरे किचन में फैल गई आग इतनी तेज थी कि देखते देखते पूरा मकान आग में अपने काबू में कर लिया, मकान की छत टूट कर धराशाई हो गई ,जानकारी लगते ही मोहल्ले वासी मौके पर पहुंच गए आग को बुझाने में नाकाम रहे। आग ने घरेलू टीवी,कूलर,पंखा,गेहूँ, कपडे ,सामान खाने-पीने और बच्चों के कपड़े के कपड़े जलकर राख हो गए जुगल अपने दोनों बच्चों को बाहर निकालते समय आग से झुलस गए दोनों पैर दोनों हाथ और शरीर भी जल गया जिनको तत्काल में जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे गैस एजेंसी संचालक अनुराग भार्गव एंव रन्नौद पुलिस प्रशासन को सूचना दी मौके पर पहुंचे मौके का मना भी कर एक पंचनामा ग्रामीणों ने बना कर दिया गया बताया गया है कि जुगल जैन के यहां पर आज से कल तक की गुजर-बसर के लिए सामान नहीं बचा सारा सामान जलकर राख हो गया।
सिलेंडर में आग लगने से युवक जला, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - Kolaras
कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अकाझिरी में आज करीब 11 बजे घर में रखे सिलेंडर में खाना पकाते समय अचानक आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया वही घर में फंसे अपने बच्चों को बचाने के फेर में जुगल कुमार जैन गंभीर रूप से झुलस गए, जानकारी के अनुसार जुगल पुत्र भैयालाल जैन की पत्नी 11 बजे अपने घर में खाना पका रही थी उसी समय अचानक से चूल्हे में से गैस का रिसाव होने लगा उसने अपने पति जुगल को सूचना दी तो जुगल ने आनन-फानन में सिलेंडर को बाहर खींचने लगा जिससे और आग पूरे किचन में फैल गई आग इतनी तेज थी कि देखते देखते पूरा मकान आग में अपने काबू में कर लिया, मकान की छत टूट कर धराशाई हो गई ,जानकारी लगते ही मोहल्ले वासी मौके पर पहुंच गए आग को बुझाने में नाकाम रहे। आग ने घरेलू टीवी,कूलर,पंखा,गेहूँ, कपडे ,सामान खाने-पीने और बच्चों के कपड़े के कपड़े जलकर राख हो गए जुगल अपने दोनों बच्चों को बाहर निकालते समय आग से झुलस गए दोनों पैर दोनों हाथ और शरीर भी जल गया जिनको तत्काल में जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे गैस एजेंसी संचालक अनुराग भार्गव एंव रन्नौद पुलिस प्रशासन को सूचना दी मौके पर पहुंचे मौके का मना भी कर एक पंचनामा ग्रामीणों ने बना कर दिया गया बताया गया है कि जुगल जैन के यहां पर आज से कल तक की गुजर-बसर के लिए सामान नहीं बचा सारा सामान जलकर राख हो गया।
0 comments:
Post a Comment