कोलारस में टेकरी सरकार मंदिर के पुजारी का घरेलू सामान जलकर हुआ खाक - Kolaras


कोलारस - कोलारस से करीब 3 किलो मीटर की दूरी पर स्थित टेकरी सरकार धाम पर बनी महंत महाराज की झोंपड़ी में शनिवार की सुबह अचानक टेकरी सरकार कोलारस पर महंत महाराज की बनी झोंपड़ी में अचानक आग लग गई अचानक आग लग जाने से झोंपड़ी जल कर राख हो गयी।
जानकारी के अनुसार झोंपड़ी में अचानक आग लग जाने से झोंपड़ी जल कर राख हो गयी आग लगने से झोंपड़ी में रखा सारा सामान जल गया जिसमें खाने का सामान, पहनने के कपडे एवं ओढ़ने विछाने के सभी वस्त्र सहित खटिया जल गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म