ग्वालियर में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है दोनों की पहचान सोशल मीडिया से हुई थी, बातों का सिलसिला प्यार तक पहुंच गया शादी का झांसा देकर युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मामला ग्वालियर जिले के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के सिंधिया नगर का है। पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग की पहचान सोशल मीडिया के जरिए सोनू पारदी नामक युवक से हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों मिलने-जुलने लगे। 16 नवंबर को उसने शादी की बात कहकर नाबालिग को बुलाया और रेल लाइने के पास झाड़ियों में ले जाकर कुकर्म किया। नाबालिग ने जब विरोध किया तो उसे चाकू दिखाकर डराया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
घटना के बाद नाबालिग जैसे-तैसे घर पहुंची। परिजनों को सारी जानकारी दी। परिवार नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर दबिश भी दी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Tags
ग्वालियर