कोलारस - शिवपुरी की बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा दिया है. बता दें कि इस वक्त चैंपियनशिप न्यूजीलैंड में चल रही है और इसमें शामिल होने के लिए भारत से 22 सदस्यों का पहला ग्रुप 25 नवंबर को रवाना हुआ था।
मुस्कान 63 किलोग्राम वर्ग में सब जूनियर ग्रुप में खेली उसने बेंच प्रेस में 57.5 किलो वजन उठाया तो सकॉट में 105 किलो वजन। मुस्कान की डेड लिफ्ट 120 किलो की रही। इसके अलावा उसे टोटल इवेंट में भी गोल्ड मिला। 63 किलोग्राम वर्ग में किसी भी इवेंट में कोई उससे अधिक वजन नहीं उठा सका।
आपको बता दें कि मुस्कान शेख शिवपुरी जिले के छोटे से गांव मझेरा की रहने वाली हैं. उनके पिता दारा मोहम्मद पोल्ट्री फार्म व्यवसाई हैं।
मध्यप्रदेश आज पुन: गौरवान्वित हुआ!
मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कोलारस विधानसभा क्षेत्र तथा शिवपुरी जिले के अनेक लोगो ने बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा - शिवपुरी की बेटी मुस्कान शेख को न्यूजीलैण्ड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई! बेटी मुस्कान तुम ऐसे ही सफलता के पथ पर अग्रसर रहो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ हैं।
Tags
Kolaras