दिल्ली की नीलक्षी ने दी बीटी एवं संस्कार स्कूल में कथक नृत्य की प्रस्तुति
बदरवास- भारतीय कला, संगीत एवं संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन बदरवास के सौजन्य से स्पिक मैके संस्था द्वारा बदरवास नगर के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कथक नृत्य की प्रस्तुति एवं एक सप्ताह तक प्रतिदिन कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिल्ली से आयी राष्ट्रीय कथक कलाकार नीलाक्षी जी द्वारा दिया जा रहा है।
प्रतिदिन दो विद्यालयों में प्रस्तुति के क्रम में सोमवार को कथक कलाकार नीलक्षी द्वारा बीटी स्कूल एवं संस्कार ग्लोबल स्कूल में कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी तथा विद्यार्थियों को लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य के बारे में जानकारी दी।
कथक नृत्य का प्रशिक्षण सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक बारई रोड़ स्थित बीटी स्कूल परिसर में दिया जा रहा है जिसमें रुचि रखने वाले सभी छात्र, छात्राएं और गृहणी सहित अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
एक सप्ताह तक चलने वाले कथक नृत्य की प्रस्तुति से छात्र एवं छात्राएं न केवल आनंदित हो रहे हैं बल्कि कथक नृत्य को सीख भी रहे हैं।
प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन बदरवास के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्र के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और भारतीय सनातन संस्कृति को बढ़ाने के लिए समय समय पर इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें।
0 comments:
Post a Comment