बदरवास - कोलारस अनुविभाग के बदरवास कस्बे में शनिवार की शाम घूमने निकल एक वृद्ध की पीेछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी इस घटना में वृद्ध व बाइक सवार हो गए। घायलों को बदरवास के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल मेें रेफर किया गया जहा वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 निवासी किशन लाल जाटव उम्र 55 वर्ष शनिवार की देर शाम घर से घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान आरा मशीन के पास पीछे से आए बाइक सवार गोपाल भिलाला ने टक्कर मार दी थी इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बदरवास अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को इलाज करते हुए इनकी गंभीर स्थिती को देखते हुए शिवपुरी के जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां रविवार की देर शाम इस घटना में घायल हुए वृद्ध किसान लाल जाटव की इलाज के दौरान मौत हो गई।
0 comments:
Post a Comment