शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. इन्दार फीडर 23 नवम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. इन्दार फीडर के बंद रहने से 23 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र इन्दार, रामगढ़ एवं मढ़वासा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags
shivpuri