रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा यात्री सुविधाओं बढ़ाने की लगातार की जा रही मांग
बदरवास - रेलवे द्वारा जन सुविधा के लिए चलाई जा रही कई ट्रेनों का लाभ बदरवास क्षेत्र को नहीं मिल पा रहा है जिनमें प्रमुख रूप से ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी ट्रेन है जो बदरवास स्टेशन से गुजरती जरूर है लेकिन यहां रुकती नहीं है। भोपाल इंटरसिटी का बदरवास स्टेशन पर स्टॉपेज के लिए रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा लंबे समय से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस गाड़ी का यहां ठहराव नहीं दिया है।इस संबंध में रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने रेलमंत्री,जीएम, डीआरएम को मांगपत्र भेजकर भोपाल इंटरसिटी सहित अन्य गाड़ियों के स्टॉपेज एवं अन्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।
रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के गोविन्द अवस्थी ने बताया कि बदरवास स्टेशन पर ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी ट्रेन का पूर्व में स्टॉपेज था लेकिन कोरोना पश्चात पुनः प्रारंभ हुई इस गाड़ी का स्टॉपेज यहां खत्म कर दिया गया है।इस संबंध में रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड, पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम,डीआरएम को लगातार पत्राचार द्वारा भोपाल इंटरसिटी के बदरवास स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण इस गाड़ी का ठहराव नहीं हुआ है। अवस्थी ने बताया कि बदरवास स्टेशन गुना–इटावा ट्रैक का महत्वपूर्ण स्टेशन है और बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के साथ साथ बहुत बड़ा क्षेत्र इससे जुड़ा हुआ है।यहां से भोपाल जाने के लिए एकमात्र सुविधाजनक गाड़ी भोपाल इंटरसिटी ही थी जिसका स्टॉपेज रेलवे द्वारा खत्म कर देने से इस क्षेत्र से राजधानी जाने के लिए महत्वपूर्ण सुविधा छिन गई है। गौरतलब है कि बदरवास स्टेशन पर कोरोना पूर्व रुक रही भिंड–रतलाम एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज खत्म कर दिया है जिससे इंदौर,उज्जैन जाने हेतु प्रतिदिन की सेवा छिन जाने से भी यात्री परेशान हैं।
मांगपत्र में ये हैं प्रमुख मांग
ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एवं भिंड–रतलाम एक्सप्रेस का बदरवास स्टेशन पर पुनः स्टॉपेज किया जाए।
अमृतसर–इंदौर एक्सप्रेस,बांद्रा एक्सप्रेस,देहरादून–इंदौर का नवीन ठहराव बदरवास स्टेशन पर हो।
चंडीगढ़ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, मालवा एक्सप्रेस,इंदौर बरेली एक्सप्रेस को वाया गुना,शिवपुरी होकर चलाया जाए।
अतिरिक्त दूरी तय करने बाली ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस तथा सूरत–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को वाया गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा होकर चलाए जाए।
गुना–ग्वालियर के बीच दिन में मेमू ट्रेन चलाने एवं स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए साथ ही प्लेटफार्म पर लंबा टीनशेड कराया जाए।
प्लेटफार्म विस्तार की मांग पर अमल हुआ प्रारंभ
रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा बदरवास स्टेशन के प्लेटफार्म के विस्तार की मांग काफी अरसे से की जा रही है इस संबंध में अनेकों पत्र रेलवे को भेजे जाते रहे हैं और रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिलकर मांग की जाती रही है और अंततः अब मांग पूरी हो रही है और प्लेटफार्म के विस्तार का काम प्रारंभ हो गया है।गौरतलब है कि स्टेशन का प्लेटफार्म छोटा होने से लंबी गाड़ियों प्लेटफार्म के बाहर तक खड़ी होती थीं और यात्रियों को चढ़ने उतरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब प्लेटफार्म के विस्तार का काम शुरू होने से सुविधा होगी।
0 comments:
Post a Comment