मोनू प्रधान कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया इस हादसे में एक 4 बर्षीय मासूम और एक 22 वर्षीय नौजवान की करंट लगने से मौत हो गई इस हादसे में एक 6 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौआ कॉलोनी में गुरूवार की दोपहर में दो सगे भाई इंद्रभान आदिवासी पुत्र संतान आदिवासी उम्र 4 वर्ष और राजवान आदिवासी पुत्र संतान आदिवासी उम्र 6 वर्ष तालाब के किनारे खेल रहे थे इसी दौरान दोनों भाई तालाब की पार के ऊपर से निकली बिजली की 33 केवी की विधुत लाइन की चपेट में आ गए। इंद्रभान और राजभान के भुआ का 22 बर्षीय लड़का उत्तम पुत्र जनवेद आदिवासी अपने दोनों मामा के लड़कों को करंट से झुलसता हुआ देखा जिसे बचाने के फेर में वह भी बिजली के तारों में दौड़ते करंट की चपेट में आ गया इस बीच उत्तम ने इंद्रभान और राजभान को बचाने का भरपूर प्रयास किया इसी दौरान बिजली के झटके के साथ तीनों दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही परिजनों ने तीनों को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया परंतु डॉक्टर ने इंद्रभान और उत्तम आदिवासी को मृत घोषित कर दिया इस हादसे में राजभान की जान बच गई राजभान का उपचार कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु कर दी है।
0 comments:
Post a Comment