कोलारस - कोलारस नगर में गुरूवार की दोपहर नगर परिषद द्वारा सब्जी विक्रेताओं के स्टॉल एवं ठेलो पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत जेसीवी चलाकर कार्यवाही को अंजाम दिया जिसके चलते आरक्षित जॉन में सब्जी वेचने वाले कुशवाह समाज के लोग जोकि भाजपा का मूल वोट बैंक माने जाते है और उसी समाज के लोग सब्जी का व्यापार करते है उनकी स्टालों पर गुरूवार को नगर परिषद की एक तरफा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की गई उनका कहना है कि हम तो नगर परिषद द्वारा दी गई जगह पर ही सब्जी विक्रय का कार्य करते है धूप से बचने के लिये हमारे द्वारा स्टॉलों के सामने मौम पपड लगा लिये थे जिस पर नगर परिषद द्वारा कार्यवाही किये जाने से हमारा गुरूवार को व्यापार चौपट हो गया जिसके चलते हमारे सामने जीवन यापन करने का संकट आ गया नगर परिषद की कार्यवाही से भाजपा के मूल बोट बैंक कुशवाह समाज के लोगो में आक्रोश देखने को मिला उन्होंने मीडिया के सामने सबाल करते हुये नगर परिषद से पूछा की क्या मीट विक्रेता आपके रिस्तेदार है जोकि विना लायसेंस के अनेक दुकानें मैन रोड़ से लेकर काफी दूर तक फैले हुये है जीव हत्या करने वालों पर नगर परिषद द्वारा अभय दिये जाने तथा सब्जी विक्रेताओं पर कार्यवाही से लोगो में नाराजगी दिखने को मिली लोग यही कहते देखे गये समय आने पर बतायेंगे कि कुशवाह समाज की तागत क्या है मतलब साफ था विधानसभा चुनाव में भाजपा से दूरी बनाना।
Home
Kolaras
सब्जी विक्रेताओं पर नगर परिषद की कार्यवाही से लोगो में आक्रोश, लोगो ने पूछा की अवैध मीट विक्रेता क्या आपके रिस्तेदार है - Kolaras
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment