फुटपाथ दुकानदार बीच सड़क पर कुर्सी बनाकर बैठा और छलकाए जाम, जानें घंटों तक क्यों किया उसने हंगामा - Gwalior



ग्वालियर में अजीब नजारा देखने को मिला। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले कारोबारी ने सड़क के बीचोंबीच कुर्सी लगाई और शराब के पैग बनाए। घंटों तक वो सड़क पर ही बैठा रहा। राहगीरों ने पुलिस को खबर की तब उसे हटाया जा सका। बताया जा रहा है कि कारोबारी नशे में था और फुटपाथ से उसकी दुकान हटा दी गई थी, जिसके विरोध में हंगामा कर रहा था। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

जानकारी के मुताबिक मामला ग्वालियर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज बाजार का है। शनिवार दोपहर को एक व्यक्ति बीच सड़क पर कुर्सी डालकर बैठा दिखा। उसने वहीं शराब का गिलास भरकर पैग बनाया। काफी देर तक वो सड़क पर बैठा रहा। इस दौरान यातायात बाधित होता रहा। लोग उसे देखते रहे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को भी उसे हटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। बाद में उसकी दुकान ना हटाए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर फुटपाथ कारोबारी शांत हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म