कोलारस - कोलारस विकास खण्ड में जिला प्रसासन एवं आजीविका मिशन कोलारस के संयुक्त रूप से शुक्रवार kepstan सिक्योरटी कंपनी एवं नेशनल स्किल डेवलोपमेन्ट के द्वारा सुरक्षा जबान की सीधी भर्ती हेतु जनपद पंचायत कोलारस के हाल पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबन्धक अरविंद भार्गव एवम जिला प्रन्धक तृप्ति राय के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया रोजगाए मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा किया गया रोजगार मेले में कोलारस क़े विभिन्न ग्रामो से 105 युवाओं द्वारा भाग लिया गया जिसमे से 55 युबाओ का सुरक्षा जबान में नाप तोल के बाद चयन किया गया।
आजीविका मिशन कोलारस के विकाशखण्ड प्रबंधक संजय सिंह चौहान एवं भर्ती अधिकारी कमल राजपूत द्वारा युवाओं को कंपनी की विस्तृत जानकारी दी एवम प्रेरित किया एवं जिला प्रसासन का धन्यबाद किया
अनुभिभागिय अधिकारी कोलारस श्री ब्रज बिहारी श्रीवास्तब एवं जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर के द्वारा आयोजन की सराहना की गई रोजगार मेले के अवसर पर आजीविका मिशन से ब्लॉक प्रबधक संजय चौहान, भर्ती अधिकारी कमल राजपूत सहायक ब्लॉक प्रबन्धक राजकुमार राठौर, रामशुशील, तिवारी, आशीष,सोनू शर्मा सुनील लोधी, अशोक गोस्वामी रामबीर पीयूष अशोक चंदेल सहित clf प्रेरक भी उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras