कोलारस - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को भारत सरकार के रेल मंत्री के नाम तहसीलदार महोदय कोलारस को सौंपा ज्ञापन।
उक्त ज्ञापन के अनुसार-
कोलारस रेलवे स्टेशन पर कोविड से पूर्व अनेक ट्रेनों का स्टॉपेज था इसी के साथ कोविड से पूर्व रुक रही ट्रेनों का पुनः कोलारस स्टेशन पर ठहराव किये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
जिसमें कोरोना वायरस यानि कॉविड के पूर्व कोलारस रेलवे स्टेशन पर इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, इंदौर-इटावा एक्सप्रेस एवं अन्य कई ट्रेनों का ठहराव कोलारस स्टेशन पर होता था जबकि वर्तमान में केवल एक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव कोलारस स्टेशन पर है जिससे कोलारस क्षेत्र की जनता काफी परेशान तथा नाराज हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोलारस के छात्रों का कहना है की -
पूर्व ने रुक रही ट्रेनों से कोलारस क्षेत्र के लोगो सहित छात्र-छात्राओं, किसानो, व्यापारियों को आवागमन में काफी आसान था वर्तमान में छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोलारस के युवा को पढ़ाई हेतु इंदौर, भोपाल, उज्जैन जैसे शहरों में जाना आना पढ़ता है साथ ही कई एक्जामो में भाग लेने हेतु भी उक्त शहरों का रुख करना पढ़ता है कुछ छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से बिलॉन्ग करते हैं जोकि बस का किराया आने जाने का खर्चा अधिक होने के कारण कई पेपरों में नहीं जा पाते हैं जबकि ट्रेन से आने जाने का खर्चा कम होता है जिससे उन्हें काफी राहत मिलती है और वह पढ़ाई एवं अपने कार्य के लिए भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित आदि शहरों में आसानी से अपने बजट में आ जा सकते हैं उक्त परेशानियों को देखते हुए कोलारस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने भारत सरकार के रेल मंत्री महोदय के नाम तहसीलदार महोदय कोलारस को ट्रेनों का पुनः स्टॉपेज कोलारस रेलवे स्टेशन पर चालू किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
उक्त ज्ञापन देने वालों में वैदिक खैमरिया, मयंक गौड़, शुभम भार्गव, रोहित वैष्णव, सूरज, आकाश, अमन, विनोद, राजू, संजू, मनीष, उत्कर्ष, राजेश, राजेंद्र, नीरज, मोहित सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras