कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय की हम बात जब भी बात करते है जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भले ही चुवती हो किन्तु हकीगत यह है कि विधानसभा मुख्यालय जहां विकास के मामले में ग्राम पंचायत खतौरा से भी बदत्तर हालत में है इसी का एक उदाहरण यह कि कोलारस में जहां बच्चों के खेलने के लिये खेल मैदान तक नहीं है और न ही लोगो को बाहर आने जाने के लिये बस स्टेंड से लेकर आवागमन के लिये ईसागढ़ की तरह बनवे मार्ग जिसके चलते कोलारस के दो प्रमुख मार्गो में दोपहर से लेकर देर शाम तक दो पहियां से लेकर चार पहिया बाहन महा नगरों की तरह जाम में फसे रहते है कोलारस के प्रमुख स्थान जगतपुर एवं एप्रोच रोड़ पर दिन के समय आकर देखा जाये तो इन मार्गो पर जाम के हालत दिन भर बने रहते है।
Tags
Kolaras