कोलारस - कोलारस मंडी प्रांगण में नगद खाद बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी ने की रिझारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए दूसरा नगद खाद बिक्री केंद्र शुरू किया गया है ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके साथ ही एसडीएम श्रीवास्तव ने किसानों को नया केंद्र खुलने पर बधाई दी इस अवसर पर रविंद्र सिंह (मंडी सचिव), भूपत सिंह गुर्जर, जगराम सिंह यादव, देवी चरण सिंह दांगी, धर्मेंद्र लेवा, जगतपाल सिंह, विजय यादव, अर्जुन सिंह, देवेंद्र जाटव, घनश्याम जाटव मंडल महामंत्री भाजपा आदि उपस्थित रहे।वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी ने कहां कि -
मार्केटिंग कोलारस के तत्वाधान में नगद खाद बिक्री केंद्र मंडी प्रांगण कोलारस एवं सेसई सड़क में स्वीकृत कराए गए हैं जिससे समय पर शासन से निर्धारित दामों में किसानों को खाद मिल सके आज देखने को मिल रहा है कि बाजार में नकली खाद की समस्या से किसान जूझ रहे हैं यह समस्या से निजात दिलाने के लिए मार्केटिंग ने दो केंद्र स्वीकृत कराए हैं जिसमें टोकन प्रणाली से उपलब्धता के आधार पर किसानों को खाद की आपूर्ति की जाएगी।
934047
ReplyDelete934047
ReplyDelete