Kolaras - नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा कोलारस के जनपद पंचायत सभागार में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी अतिथियों और सभागार में संगोष्ठी में उपस्थित सभी ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।
संविधान दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत कोलारस के सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित हुई संघोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद राम सडैया,वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी भार्गव जी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलवीर निवोरिया, कोलारस नगर परिषद उपाध्यक्ष रोहित बंसल,जगदीश भट्ट ,नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक जयंत, इमरत जाटव, पंचायत इंस्पेक्टर अभिलाख जी,सहित नेहरू युवा केंद्र के युवा बोलेन्टियर सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम मे जिला भाजपा कार्य र्सार्मात सदस्य एव जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ० पी० भार्गव उद्वोदन् देते कहाँ भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26नम्वर 1949को पारित हुआ था तथा26जनवरी 1950को प्रभावी हुआ उसी दिनसे हम संविधान दिवस के रूपमे 26जनवरी को मनाते है।डॉ भीमराव अंवेडकर भारत के संविधान के वास्तुकार थे एव भारत के पहले न्याय मंत्री थे ।ग्वालियर में संविधान की मूलप्रति सेन्ट्रल लाईव्रेरी में रखी है। इस पर्व का मुख्य उद्देश्य सवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिको में सम्मान की भावना को बढावा देना है हमारे संविधान मे देश नागरिको के मौलिक अधिकारो कर्तब्यो सरकार की भूमिका प्रधान मंत्री राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों की शक्तियों के वारे में विस्तृत रूप से लिखा है । विधान पालिका ,कार्य पालिका ,न्यायपालिका का क्या काम है।इसका उल्लेख किया गया है । संविधान दिवस पर नेहरू युवा केद्र के जिला ब्लॉक एवं मंचसीन अतिथियो एवं युवा शक्ति एवं महिला शक्ति को बधाई देता हूँ । मै कार्यक्रम के नेहरू युवा के जिला अधिकारी एव ब्लॉक समन्वयक इमरत जाटव को धन्यवाद दिया।
Tags
Kolaras