पीएचई विभाग की उदासीनता से अवगत कराया
कोलारस - मध्य प्रदेश शासन के ग्रामीण पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का कोलारस से शिवपुरी प्रवास के दौरान वायपास किया भब्य स्वागत किया।
जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक माध्यमिक शालाओं के खेल के मैदान् की बाउन्ड्री कराऐ जाने की समस्या से अवगत कराया । भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओ०पी० भार्गव ने जनपद क्षेत्र के बंद हेडपम्पों का ठीक कराए जाने का पत्र सौपते हुये कहाँ कि चंदेनी के मंदिर के पास का हेडपम्प पिछले सात दिनों से खराव पड़ा है गांव के सरपंच एवं ग्रामीण जन पीएचई विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सहायंक यंत्री पूरी तरह से उदासीन है गाँववासी पेयजल की समस्या से परेशान है ।
स्वागत करने वालों में जनपद अध्यक्ष भरत सिह चौहान, जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव, वारिष्ठ नेता सोहन गौड, जिला पंचायत सदस्य नवल-सुनीता जाटव, पिछडा वर्ग उपाध्यक्ष जसमन्त पाल, डॉ सुरेश जैन शातुनी जाट, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आकाश चौहान, प्रशांत चौहान युवामोर्चा उपाध्यक्ष मोहित भार्गव शंशाक भार्गव रामहेत अनेक भाजपाईयों ने स्वागत किया।
0 comments:
Post a Comment