सांसद कप का हुआ आयोजन
शिवपुरी - विगत दिवस शिवपुरी दौरे पर आए क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव ने सांसद खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। स्थानीय फिजिकल कॉलेज पर सांसद कप का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद डॉ.के.पी.यादव मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।
उक्त आयोजन में कबड्डी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खेलों के उत्साहवर्धन हेतु खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रहे हैं, उसी का परिणाम है कि आज अंतर्राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में भारत का स्थान अग्रगण्य है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलने से नेतृत्व की क्षमता का भी विकास होता है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, मुकेश चौहान, जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास, राज नारायण गुप्ता, हिमांशु यादव मंडल अध्यक्ष मायापुर राहुल यादव, मयंक दिक्षित, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी के के खरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
0 comments:
Post a Comment