कोलारस - नये वर्ष 2023 प्रारम्भ होने में मात्र 03 दिन शेष है और 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है विधानसभा चुनाव में टिकिट को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदवार भाजपा उसके बाद कांग्रेस में नजर आ रहे है टिकिट के उम्मीदवारों द्वारा भोपाल से लेकर दिल्ली तक पार्टी के नेताओं से टिकिट की उम्मीद पाले बैठे नेताओं को आला नेताओं से एक ही जबाब मिल रहा है जनता के बीच पहुंचों और सर्वे में आपका नाम आना चाहिये उसके बाद हम आपके लिये प्रयास करेंगें भाजपा से लेकर कांग्रेस दोनो ही दलों में टिकिट के सम्मभावित उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है।
जहां भाजपा में 01 दर्जन से भी अधिक सक्रिय कार्यकर्ता भाजपा से टिकिट की मांग रहे है उन्हीं में से करीब आधा दर्जन भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता कांग्रेस से भी टिकिट की जुगाड़ में पीछे के रास्ते से घुसने का प्रयास कर रहे है यह तय है कि भाजपा से मूल कार्यकर्ता ही उम्मीदवार होगा जबकि कांग्रेस में मूल कार्यकर्ता से ज्यादा बहु संख्यक समाज अथवा जीतने वाले व्यक्ति पर कांग्रेस करैरा की तरह कोलारस में दाव खेल सकती है कुल मिलाकर कोलारस विधानसभा में टिकिट की लडाई में पहले नम्बर पर भाजपा तो दूसरे नम्बर पर कांग्रेस दिखाई दे रही है जबकि आला नेताओं से टिकिट की उम्मीद में मिलने वाले स्थानीय कार्यकर्ताओं को एक ही जबाब मिल रहा है जनता के बीच जाओ सर्वे में नाम लाओ उसके बाद हम आपके लिये प्रयास करेंगें टिकिट की उम्मीद में मिलने वाले सभी कार्यकर्ताओं को लगभग एक ही जबाब अभी तक मिलने की जानकारी नेताओं के मुख से सुनने को मिली है।