खरगोन जिले के बड़वाह में स्थित उप जेल से एक बंदी जेल की दीवार कूदकर फरार हो गया। जेल से फरार हुआ बंदी 14 अक्टूबर से उप जेल में बंद था। उसे आबकारी अधिनियम के तहत 34 (2) के मामले में जेल भेजा गया था। फरार हुए बंदी की पहचान संजू उर्फ संजय पिता गोविंद मानकर (27) में हुई है। उप जेल की दीवार लगभग 21 फीट ऊंची है, जिसे फांदकर बंदी भागा है। बंदी खेड़ी टांडा गांव का रहने वाला है।
मामले में जेल अधीक्षक युवराज सिंह मुवेल से मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। जेल अधीक्षक के अनुसार वे रूटीन वर्क के अनुसार जेल का निरीक्षण कर वह सुबह 9 बजे मार्केट गए थे। करीब 10 बजे जेल गेट से फोन आया कि एक बंदी संजय पिता गोविन्द दीवार कूदकर फरार हो गया है। उन्होंने तुरंत थाने, सेंट्रल जेल और एसडीएम कार्यालय पर सूचना दी। फिलहाल, फरार बंदी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी विनोद दीक्षित और थाना प्रभारी बड़वाह जगदीश गोयल भी उप जेल पहुंचे। उन्होंने जेल अधीक्षक से इस मामले की पूरी जानकारी भी ली। जेल अधीक्षक ने बताया कि फरार बंदी संजय को चश्मदीदों ने जेल से भागने के बाद जयंती माता रोड की तरफ जाते हुए देखा है। यही कारण है कि पुलिस और जेल का पूरा अमला उसे जयंती माता एवं इसी रोड से लगे वन क्षेत्र में तलाश रहा है। वह इसी क्षेत्र खेड़ी टांडा का ही रहना वाला है, इसलिए उसके घर के आसपास भी तलाशा जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment