कोलारस - विधानसभा चुनाव 2023 में एक वर्ष से भी कम का समय शेष बचा है आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये प्रदेश की सरकारें जनता को खुश करने का प्रयास करती है किन्तु मध्यप्रदेश में इसका उल्टा असर दिखाई दे रहा है प्रदेश सरकार आम आदमी से लेकर किसानों को न तो विजली उपलब्ध करा पा रही है और न ही समय पर खाद जबकि बाजार में भाजपा का दामन थामने वाले व्यापारी काला बजारी कर किसानों को कई गुना अधिक भाव में खाद देकर किसान को लूट रहे है किसान सब समझ रहा है वह खून का घूंट पीये हुये है किसानों का कहना है कि किसानों की हितेशी बनने वाली सरकार जब हमारे साथ छलावा करेंगी तो हमें मजबूरन पिछले विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी सरकार को बदलने के लिये मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि अन्नदाता के नाम पर जहां किसानों साथ विजली एवं खाद से लेकर पानी, वीज एवं कीट नाशक दबाओं के लिये परेशान होकर अधिक दामों में अथवा काला बजारी में शामिल भाजपाई व्यापारियों से सामाग्री किसान खरीदने को मजबूर है उसका बदला लेने की बात किसान कहने में पीछे नहीं है इसके लिये किसान आगामी विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहा है।
Tags
Kolaras
