अबैध शराब से भरी एक्सयूवी कार के साथ दो आरोपी पकड़े, 23 पेटी शराब की जप्त - Rannod


रन्नौद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब तस्कर ,तस्करी से पहले ही धर दबोचे 

रन्नौद  -  कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से बाहरी व्यक्ति द्वारा शराब की अबैध सप्लाई करने की सूचना मुखबिर से मिल रही थी इसी क्रम में देर रात्रि रन्नौद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्लैक कलर की कार से शराब तस्कर अबैध शराब की पेटी गांव गांव में सप्लाई करने आ रहे है जिस पर से रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को मामले से अवगत कराया पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव व थाना प्रभारी रन्नौद को निर्देशित करा कि देर रात्रि गांव गांव में चेकिंग करे तभी एक पॉइंट पर अकाझिरी व मोहम्मदपुर गांव में सख्ती से चेकिंग पॉइंट लगा कर टीम द्वारा जांच की गई चेकिंग के आधा घंटे बाद वीरा गांव की ओर से ब्लैक कलर की कार आते दिखाई दी गई जिसको रोका तो वह करौंदी स्कूल पर जाकर रुका गाड़ी में पड़ताल की गई तो शराब की पेटी पाई गई जब कागजात मांगे तो न बता सके जिस पर गाड़ी एवं अबैध शराब की 23 पेटी को जप्त कर आरोपी गढ़ को पकड़ कर थाना लाये जहाँ से न्यायालय पेश किया वहा से जेल की कार्यवाई की गई,।


जानकारी के अनुसार देर रात्रि रन्नौद पुलिस को ख़बर मिली कि थाना अंतर्गत मोहम्मद पुर के करौंदी में शराब तस्कर अबैध शराब की तस्करी करने आ रहे है जिसपर से चेकिंग पॉइंट लगा कर जांच पड़ताल शुरू की गई तो ब्लैक कलर की कार एक्सयूवी एमपी 04 टी सी 2291 को वीरा गांव की ओर से आते देखा गाड़ी को रोका तो आरोपी गढ़ भागने लगे बमुश्किल पीछा करके करौंदी स्कूल के समीप पकड़ लिया जब जांच करते हुए कार के अंदर झांका तो पाया कि कार में करीब 23 शराब की पेटी मिली जिसके कागजात मांगे तो वह किसी भी प्रकार के कागजात न बता सका जिस पर थाना प्रभारी रन्नौद अमित चतुर्वेदी व पुलिस टीम ने एक्सयूवी कार व 23 पेटी शराब एवं दोनो आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई कर कार को थाना परिसर में जप्ती में रख आगे की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी, एएसआई बृजमोहन सेलर, प्रधान आरक्षक सरदारसिंह चौहान प्रधान आरक्षक विजय कटारे, आरक्षक राजपाल माझी आरक्षक रणवीर सिंह यादव,आरक्षक,दीपक,तोमार ,आरक्षक,केदारीलाल ,आरक्षक उधमसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म