छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ पुलिस की गाड़ी शनिवार तड़के मध्य प्रदेश में हादसे का शिकार हो गई। इसके चलते जीप के चालक की मौत हो गई। जबकि आरोपी और थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें ASI दिनेश चौहान की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके में हुआ है।
नीमच से गिरफ्तार कर ला रहे थे आरोपी को
जानकारी के मुताबिक, धारा-354 के आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस मध्य प्रदेश के नीमच से लौट रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के करीब 4 बजे भेड़ाघाट के पास पुलिस की गाड़ी के चालक आकाश राजवाड़े को झपकी आ गई। इसके चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक आकाश राजवाड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
0 comments:
Post a Comment