हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस में फोरलेन वायपास के पास एलएनटी कम्पनी द्वारा सिंध जलावर्धन योजना के तहत खोदे गए गड्डे में मिट्टी धाशकने से अब्दुल गफ्फार उम्र करीब 30 वर्ष की गड्डे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य कर्मचारियों को प्रशासनिक सहयोग एवं जेसीबी के द्वारा बचा लिया गया।
घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे के आस पास की बताई गई है घटना की सूचना मिलने पर कोलारस के पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
मिट्टी में दबे अब्दुल गफ्फार को काफी मश्कत के बाद देर रात्रि कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस की मदद से लाया गया जहां रविवार को पीएम किया जाएगा।
कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लाए गए घायलों में पियूष, अजीत, विनोद, दिलीप जोकि एल एन टी कम्पनी में हेल्पर के रूप में कार्य कर रहे थे।
Tags
Kolaras