Badarwas - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास में निवास करने वाली एक नाबालिंग युवती के साथ अपहरण सहित रेप होने तथा अन्य धाराओं में युवती ने बदरवास थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास निवास करने वाली युवकी का आरोप है कि इस पूरी बारदात में युवक और उसका पूरा परिवार उसका साथ दे रहा था उक्त मामला तीन साल पुराना है जब किशोरी नाबालिग थी आरोपी ने रेप के बाद उसका अपहरण किया और उसे भोपाल में ले जाकर उसके साथ शादी की थी जब बदरवास निवासी करीब 19 साल की युवती ने बदरवास पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि लगभग 3 साल पहले 10 जुलाई 2019 को वह अपने बोय फ्रेंड राहुल करण की मां की तबियत खराब होने के कारण राहुल की मां उसे अपने घर खाना बनाने के लिए बुला ले गई थी जब वह घर खाना बनाने रही थी तभी राहुल कमरे में अंदर आया और बाहर से राहुल की मां ने कुंदी लगा दी उसके बाद राहुल ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया साथ ही उसके साथ हुये कृत्य की वीडियों भी बना ली और उक्त आरोपी उसे इस वीडियों के जरिए ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा बीते 4 नबंबर को जब वह छत पर टॉयलेट करने गई थी तभी आरोपी, दिनेश कुशवाहा, राकेश कुशवाह सहित राहुल करण साथ में मिले राकेश और दिनेश और राहुल ने उसे मारा जिससे वह बेहोश हो गई जब उसकी आंख खुली तो वह कार में थी। राहुल के ताऊ का छोटा लड़का कार चला रहा था वह उसे भोपाल ले गए, जहां राहुल ने उसके साथ एक मंदिर में शादी की।
शादी के बाद राहुल व पीड़िता पोहरी आ गए पोहरी में राहुल ने उसे उसके ताऊ के यहां रखा और दुष्कर्म किया पीड़िता का आरोप है कि राहुल के ताऊ जगदीश, ताई और उनके दोनों लड़के व राहुल की दादी, राहुल का भाई अभिषेक व राहुल की मां लक्ष्मी आदि ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते थे पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसके घर वाले पोहरी थाने की पुलिस के साथ उसे लेने आए तो मैं उनके साथ घर आ गई उक्त मामले में पुलिस ने पीडिता के बयान दर्ज करने के बाद पडौसी और परिवार के लोगों सहित 10 लोगों के खिलाफ रेप, मारपीट, अपहरण, पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।