कोलारस - कोलारस परगने में आधा सैंकड़ा से भी अधिक माफिया रात के समय जेसीवी के साथ एलएनटी मशीन के द्वारा अवैध उत्खन्न के काले कारोबार में उतरते है माफिया चाहे वन भूमि पर कब्जा करना हो या लाल मुरम से लेकर गिट्टी उद्ययोग के उपयोग में आने वाले पत्थर की खुदाई हो या रेत से लेकर मिट्टी की खुदाई माफिया शाम डलते ही शरावियों की तरह अवैध उत्खन्न के काले कारोबार में उतर जाते है और रात भर मशीनों के द्वारा उत्खन्न करते है।
कोलारस परगने में रात्रि के समय देखा जाये तो जेसीवी रूपी माफिया सक्रिय हो जाता है और वन विभाग की जमीन हो या नदी से रेत निकालने का कारोबार हो चाहे राजस्व की भूमि से अवैध खुदाई का मामला हो विभागीय अधिकारों की मिली भगत से माफिया का रात भर मशीनों के द्वारा अवैध उत्खन्न का काला कारोबार चलता है उत्खन्न के काले कारोबार में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं स्थानिय नेताओं के संरक्षण में उत्खन्न से लेकर वन भूमि पर कब्जे का खेल मशीनों के द्वारा रात के समय खेला जाता है।
अवैध उत्खन्न में शामिल जेसीवी संचालक माफिया उत्खन्न के साथ-साथ पंचायतों में मजदूरों के माध्यम से होने वाले कार्यो को भी रात्रि के समय नियमों को ताक पर रखते हुये जेसीवी मशीन से कार्य करते है वर्तमान में माफियाओं के द्वारा जेसीवी मशीन खरीदकर अवैध कारोवार का खेल खेला जा रहा है रात्रि के समय चाहे रोड़ों के निर्माण हो या अन्य जो भी कार्य नियम विरूद्ध कार्यो को करने के लिये माफिया जेसीवी का हतियार बनाकर उपयोग कर रहे है प्रशासन राजनैतिक दबाब कहे या मिली भगत रात में चलने वाली जेसीवी मशीनों को खुला संरक्षण दिये हुये है जिस पर बदरवास तहसीलदार ने विगत दिनों कार्यवाही करने की रेत माफियाओं के विरूद्ध हिम्मत जुटाई किन्तु रेत माफियाओं द्वारा जब हावी होने का प्रयास किया गया तो बदरवास तहसीलदार द्वारा उन पर एफआईआर की कार्यवाही कराई गई क्या रात्रि के समय अवैध उत्खन्नों के उपयोग में चलने वाली जेसीवी मशीनों पर क्या अन्य विभागों के अधिकारी धर पकड़ कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाऐंगे।
0 comments:
Post a Comment