29 नवम्बर से लापता वृद्ध की खेत के पास बनी झाड़ियों में मिला शव - Kolaras

कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघराई में बिगत 5 दिनों से लापता अधेड़ की लाश एक खेत की मेेढ़ पर झाड़ियों में पड़ी हुई मिली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में पीएम के लिये भेजा और जांच प्रारम्भ कर दी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार - 

कोलारस के ग्राम सिंघराई का निवासी हरिराम धाकड़ उम्र करीब 55 साल की लाश उसके खेत के बगल वाले खेत की झाड़ियों में मिली है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र भेज कर जांच शुरू कर दी परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है 55 वर्षीय मृतक हरिराम धाकड़ के भाई लालाराम धाकड़ ने बताया कि लापता भाई की तलाश में पूरा परिवार जुड़ा हुआ था हरिराम रिश्तेदारों के यहां भी नहीं पहुंचा था इसलिए हरिराम की तलाश खेत और आस-पास के गांव में कर रहे थे साथ ही परिजनों का कहना है कि वृद्ध घर से खेत में पानी देने की कहकर निकाला था।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - 

मृतक के बेटे मस्तराम ने बताया कि उसके पिता शराब के शोकिन थे और वह शराब के नशे में किसी के साथ भी गाली-गलौज कर देते थे हालांकि उनका अब तक किसी से झगड़ा नहीं हुआ था बेटे का कहना है कि उसने अपने मृतक पिता को 29 नबम्बर को खेत पर टपरिया बनाते हुये देखा था साथ ही परिजनों ने पवन नाम के एक बाबा पर शक जाहिर किया है और बताया है कि जिस दिन से मृतक गायव था उसी दिन से पवन बाबा भी गायव है। 

परिजनों ने नहीं कराई थी गुमशुदगी दर्ज - 

बताया गया है कि परिजनों ने विगत 29 नवम्बर से लापता हरिराम धाकड़ की, की कोई सूचना या कोलारस थाने में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी मृतक हरिराम धाकड़ 05 दिनों से लापता था उसका शव उसी के खेत के पास वाले खेत की मेढ़ों में बनी झांड़ियों में मृतक हरिराम धाकड़ का शव मिला है।

इनका कहना है - 

कोलारस के ग्राम सिंघराई में मृतक हरिराम धाकड़ का शव मिला है परिजनों ने इसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी शव चार से पाँच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है परिजनों ने पवन नाम के एक बाबा पर शक जाहिर किया है मृतक की मृत्यु का अभी खुलाशा नहीं हुआ है शव का पीएम कराया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा  - कोलारस एसडीओपी विजय यादव 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म