मुख्यमंत्री जी क्या आपको पता है सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें बिना जांच के आरोपी से जबाब मांग कर बंद कर दी जाती है
सीएम हेल्पलाईन प्रदेश सरकार द्वारा छोटे से छोटे व्यक्ति को शासन से मिलने वाली योजनाओं से लेकर व्यक्ति की आम परेशानियों से निजाद दिलाने के लिये तैयार की गई सीएम हेल्पलाईन में जनता के टैक्स का प्रदेश सरकार करोड़ो रूपया सीएम हेल्पलाईन पर खर्च कर रही है किन्तु सीएम हेल्पलाईन से जनता का भरोसा पूर्ण रूप से उठ चुका है सीएम हेल्पलाईन में बैठे ऑपरेटर शिकायत का निराकरण बिना जांच, बिना कार्यवाही के शिकायत बंद कर शिकायतकर्ता को शिकायत बंद करने का मैसेज मोबाईल पर भेज देते है लोगो का यहां तक कहना है कि सीएम हेल्प लाईन मैं बैठे ऑपरेटर जिस व्यक्ति की शिकायत है उससे फोन पर जबाब एवं कुछ रकम फोन पे पर लेकर शिकायत कार्यवाही से पूर्व ही खत्म कर देते है जनता के टैक्स से जनता के लिये सीएम हेल्पलाईन सेवा खाना पूर्ति बनकर रह गई है लोगो की मुख्यमंत्री से मांग है कि जिस प्रकार चुनावी मोड़ में सरकार भ्रष्ट नौकरशाहों पर कार्यवाही कर रही है उसी प्रकार यदि सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों पर ईमानदारी से सरकार कार्यवाही कराना प्रारम्भ कर दे तो जनता का सरकार पर भरोसा कायम हो जायेगा जिसका लाभ सरकार को चुनावों में मिलेंगा और यदि इसी प्रकार जनता के टैक्स से करोड़ों रूपये खर्च कर सीएम हेल्पलाईन चलती रही तो जनता एवं सरकार किसी को लाभ मिलने वाला दूर-दूर तक नजर नहीं आता।