कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले थाना इंदार क्षेत्र के ग्राम कुंडाई में निवासरत विवाहिता अपने 3 बच्चों सहित पति को छोड़कर अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर घर से खेत पर जाने की कहकर 10 दिसम्बर को निकली थी जिसके बाद वह घर नहीं लौटी चिंतित परिजनों ने अपने रिस्तेदारों सहित अनेक जगह तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली जिसके बाद थाना इंदार आकर घर से खेत की कहकर गायब हुई महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता उम्र 45 साल पत्नी पप्पू पाल निवासी ग्राम कुंडाई अपनी छोटी बच्ची सहित 10 दिसंबर से लापता है परिजनों ने 14 दिसंबर को इंदार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
Tags
Kolaras