शिवपुरी - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम/उप निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न कराए जाने के लिए सरपंच पद का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से एवं पंच पद का निर्वाचन मतपेटी से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त मतपत्र मुद्रण कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार रघुवंशी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में मतपत्रों के मुद्रण का कार्य अनुबंधित फर्म मैसर्स जय गिर्राज प्रिंटर्स झांसी तिराहा शिवपुरी से सशस्त्र पुलिस बल की अभिरक्षा में कराया जाना है। मतपत्रों के मुद्रण में विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाए कि पंचायत उप निर्वाचन 2022 उत्तरार्द्ध के उपयोग में आने वाले अभ्यर्थियों के पृथक-पृथक प्रतीक चिन्हों की प्रूफ रीडिंग उपरांत त्रुटि रहित मुद्रण किया जाए। जिले के सरपंच/ पंच पद के निर्वाचन के लिए अनुबंधित फर्म से सशस्त्र पुलिस बल की अभिरक्षा में मतपत्र मुद्रण कार्य कराने हेतु अधिकृत किया गया है।
विकासखण्ड शिवपुरी के पंच पद हेतु अधिकृत सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार आशीष यशवाल, विकासखण्ड कोलारस के सरपंच/पंच हेतु नायब तहसीलदार कोलारस राजेंद्र जाटव, विकासखण्ड बदरवास के सरपंच/पंच हेतु नायब तहसीलदार रन्नौद अरुण सिंह गुर्जर, विकासखंड पिछोर पंच पद हेतु नायब तहसीलदार पिछोर पवन चंदेलिया, विकासखंड खनियाधाना के पंच पद हेतु नायब तहसीलदार शिवपुरी सतेन्द्र सिंह गुर्जर, विकासखण्ड करैरा के पंच पद हेतु नायब तहसीलदार करैरा दिनेश चौरसिया एवं विकासखण्ड नरवर के सरपंच/पंच पद हेतु नायब तहसीलदार नरवर कु.किरण सिंह को नियुक्त किया गया है।