शिवपुरी - जिला कार्यालय कलेक्टर शिवपुरी के निष्प्रयोजित अनुपयोगी वाहन महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा बोलेरो की नीलामी हेतु सीलबंद निविदायें 14 फरवरी को कार्यालयीन समय में आमंत्रित की गई है उक्त घोष विक्रय हेतु गठित समिति के समक्ष 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक नीलामी की जाएगी निविदा फार्म के लिए निर्धारित शुल्क 1 हजार रुपए रहेगा।
डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता ने बताया कि जिस किसी को इस घोष विक्रय में उपस्थित होना हो वह निर्धारित शर्तों के अधीन उपस्थित हो सकता है नीलामी होने वाले महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा बोलेरो वाहन का क्रय वर्ष 2014 एवं अपसेट मूल्य 80 हजार रुपए है वाहन की नीलामी प्रभारी अधिकारी नजारत शाखा शिवपुरी के द्वारा संचालित की जाएगी अधिक जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है वाहन का निरीक्षण कार्यालय स्थल पर कार्यालयीन समय में किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment