शीलकुमार यादव बदरवास - बदरवास जैन मिलन अध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी नीरज नवनीत जैन ने बताया बात आज से करीब 5 साल पहले की है की बदरवास नगर से कुछ ही दूरी पर स्थित घूरवार गांव के निकट सिंध नदी के किनारे एक पत्थर जैसी शिला उल्टी पड़ी हुई थी जिसमे आसपास के सभी लोग सामान्य पत्थर समझ कर कभी ध्यान नहीं देते थे एक दिन अचानक गांव के व्यक्तियो उपयोग में लेने के लिए उस पत्थर को सीधा किया तो देखा कि इसमें तो कोई प्रतिमा जैसी लग रही है जो को जैन लोग पूजा किया करते है जैसे ही ये बात बदरवास के लोगो को लगी जैन समाज के लोग बहा पहुंचे और उस प्रतिमा को बदरवास जैन मंदिर में लाकर रख दी जिसके सामान्य दर्शन सभी लोग करने लगे कुछ ही दिन पश्चात पर्युषण पर्व प्रारंभ हुए जिसमे आर्यिका रत्न पूर्णमति माताजी की शिष्या संगस्थ बहनों का बदरवास में धर्म प्रभाबना के लिए आना हुआ तब देखा उन्होंने की मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है साथ ही मंदिर तो बहुत छोटा है और समाज भी उसमे जब एक साथ आती है तो आ नही पाती और जब दीदी ने बो प्रतिमा को देखा तो कहा ये प्रतिमा तो बहुत अदभुत नजर आती है तब दीदी ने ये प्रतिमा आर्यिका मां पूर्णमति जी को दिखाई तो माताजी ने बताया ये तो अतिश्यकारी प्रतिमा है और जब ये प्रतिमा आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज को दिखाई गई तब उन्होंने बताया ये चमत्कारी पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा है जिस सर्प की आकृति के फन बने हुए है जब भगवान पार्श्वनाथ पर कमठ द्वारा उपसर्ग किया गया था तो देवी पद्मावती द्वारा उनकी रक्षा की थी।
बस तब से ही बदरवास जैन समाज मंदिर के जीर्णोधार में लग गया और एक छोटी सी जैन समाज ने आपस में मिलकर एक भव्य और विशाल जिन मंदिर का निर्वाण कर लिया जिसमे तीन शिखर और तीन बेदियो का ये मंदिर तीन साल में बनकर तैयार हो गया जिसमे चौबीसी नए भगवान भी विराजमान किए जाएंगे साथ ही आदिनाथ भगवान की अति मनोहारक पाषाण की प्रतिमा भी आई है साथ ही मुनिसुब्रत भगवान की प्रतिमा भी विराजमान की जाएगी इन सब को प्रतिष्ठित करने के लिए पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाना था परंतु कोरोना काल के कारण कुछ देरी से ही सही पर अब भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवम विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 22 जनवरी से 27 जनवरी को आयोजन आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभाबक शिष्य निर्यापक मुनि श्री 108 अभय सागर महाराज मुनि श्री प्रभात सागर महाराज मुनि श्री निरीह सागर महाराज एवम प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी सम्राट विनय भैयाके सानिध्य में संपन्न होने जा रहा है होने जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment