मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

सीसीटीवी कैमरे में हुये कैंद चोरी करके डांस करने वाले चोर को पुलिस ने किया 315 बोर के देशी कट्टे के साथ एक जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार - Shivpuri



Shivpuri - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा  चोरी नकबजनी के आरोपीगणो व मशरूका को शीघ्र बरामद करने हेतु आदेशित किया गया था, उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में दिनांक  08.01.2023 को निरी. तिमेश छारी थाना प्रभारी खनियाधाना को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना खनियाधाना के अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 457,380 ताहि. का आरोपी निवासी खनियाधाना का गूढ़र तरफ घूम रहा है । उक्त सूचना पर से निरी. तिमेश छारी ने टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर भेजा तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर पकड़ा व तलाश ली गई तो  उसके पास से एक 315 का कट्टा लोडेड हालात मे मिला खोलकर देखा तो एक जिन्दा राउण्ड मिला, आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया व अप. क्रमांक 06/2023 मे मशरूका के वारे मे पूछताछ की गई तो आरोपी के द्वारा एक एच पी कम्पनी का लैप्टॉप व लैप्टॉप रखने का लैदर का बैग व एक माउस घर से बरामद कराया गया, उक्त आरोपी के द्वारा दिनांक 03.01.2023 को डांस करते हुये चोरी की घटना कारित की गई थी, आरोपी के विरूध्द असल अपराध क्र.  15/2022 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।


उक्त कार्यवाही मे निरी. तिमेश कुमार छारी मय उनि केपी शर्मा , सउनि जगदीश पारासर ,  आर. 671 रवि वाथम , आर.  621 बनवारी भिलाला, आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 1046 बलराम अहिरवार ,आर. आर. 408 धर्मेन्द्र , आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर   की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment