कोलारस - कोलारस परगने के दोनो जनपद पंचायतों बदरवास एवं कोलारस में जिन पंचायतों में जिस आरक्षित समुदाय के लोग निवास नहीं करते थे ऐसी पंचायतों के साथ जिन पंचायतों में पंच पद के लिये किसी ने नामांकन नहीं किया ऐसे रिक्त पड़े पदो ंके लिये मतदान गुरूवार सम्पन्न होने के साथ ही मतों की गणना भी मतदान वाले केन्द्रों पर उसी दिन सम्पन्न हो चुकी जबकि सरपंच पद के लिये मतदान के उपरांत सोमवार 09 जनवरी को सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत मुख्यालयों पर मतों की गणना सम्पन्न होगी।
कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोंकर, अटारा, मोहराई में सरपंच पद के लिये मतदान गुरूवार 05 जनवरी को सम्पन्न हुआ था जहां मतांें की गणना सोमवार 09 जनवरी को कोलारस जनपद पंचायत में होना है जबकि पंच पद के लिये मतदान होने के साथ ही मतों की गणना भी मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न हो चुकी है इसी के साथ सोमवार को बदरवास जनपद पंचायत में सरपंच पद के लिये मतों की गणना सोमवार 09 जनवरी को जनपद पंचायत बदरवास में सम्पन्न होंगी।
इसी के साथ समस्त शिवपुरी जिले में रिक्त पड़े सरपंच पद के लिये पदों की भरपाई हेतु सम्पन्न हुये मतदानों की मत गणना 09 जनवरी को अपने अपने जनपद पंचायत मुख्यालयों पर सम्पन्न होंगी।
0 comments:
Post a Comment