कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम कैलधार में स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कपिल मुनि आश्रम में विगत 6 वर्षों से आयोजित होने वाला महा महोत्सव स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज श्री धाम वृन्दावन के साथ सानिध्य मकर मेले के अन्तर्गत सम्पन्न होने जा रहा है। दिनांक 06 जनवरी को सिद्ध बाबा ग्राम तुड्यावद से भव्य कलश यात्रा श्री कपिल मुनि आश्रम के लिए प्रस्थान करेगी तत्पश्चात 07 जनवरी से श्री धाम वृन्दावन से पधारे हुए 54 ब्राह्मणों के द्वारा श्री मद्भागवत मूल पारायण प्रारम्भ होगा साथ श्री स्वामी केशवाचार्य जी महाराज दूर-दराज से आये हुए भक्तों को श्री मद्भागवत कथा का रसपान करायेगे नित्य प्रति यज्ञशाला में ध्वन भी होगा जिसमें कथा के यजमान और इच्छुक भक्तगण भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे उक्त आयोजन 14 जनवरी तक चलता रहेगा, अतः स्वामी जी महाराज ने कहा है की सभी क्षेत्रवासी भक्तगण उक्त आयोजन में सम्मिलित हो अपना जीवन धन्य बनायें।
Home
Kolaras
कैलधार भगवान कपिल मुनि दरवार में कलश यात्रा के साथ 54 ब्राह्राणों द्वारा मूल पारायण पाठ शनिवार से प्रारम्भ - Kolaras
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment