अशोक नगर विधानसभा में सांसद शक्ति केंद्र संपर्क यात्रा का चतुर्थ दिवस
Ashok Nagar - भारतीय जनता पार्टी मप्र के प्रवक्ता एवं गुना-शिवपुरी-अशोक नगर के सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र की अशोक नगर विधानसभा में विगत 3 दिनों से जारी सांसद शक्ति केंद्र संपर्क यात्रा का चतुर्थ दिवस था।जिसमें सांसद डॉक्टर के पी यादव शक्ति केंद्र रातीखेड़ा, दीयाधरी बगुल्या, परवई, सिरसी नई, मूडरा, बरखेड़ानई, काकड़ा, बीसोर, म्यापुर, खाईखेड़ा, चिरौली पहुंचे जहां पर उन्होंने बूथ व शक्ति केंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं से भेंट कर संवाद करते हुए संगठन की बारीकियां बताई एवं कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता संगठन के प्राण होते हैं, जो एक-एक मतदाता से संपर्क करते हुए संगठन के हित में बड़ी भूमिका अदा करते हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी, सांसद प्रतिनिधि तीर्थ नारायण शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सनत शर्मा, प्रतापभान सिंह यादव रातीखेड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीला जाटव, सतेंद्र कलावत, शीतल संधू, शाडोरा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, अनिल रघुवंशी सांदोय, अनिल रघुवंशी कुकरेटा, अरुण अग्रवाल, रणवीर यादव पीपलखेड़ा, शिवराम यादव पथरिया, श्यामबाबू रघुवंशी नारायणपुर, सुरेंद्र सिंह रघुवंशी सेजी, मुकेश शर्मा मंडल महामंत्री, वीरेंद्र रघुवंशी कनारी, भूपेंद्र दुबे मंडल मंत्री आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment