भोपाल एम्स द्वारा सुपर स्पेशलिटी निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न लगभग 2100 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
जन्मदिवस पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने किया रक्तदान
अशोकनगर - अशोकनगर जिला चिकित्सालय में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न रोगों के लगभग 2100 रोगियों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण कराए गौरतलब है कि सांसद डॉक्टर के पी यादव के जन्म दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय अशोकनगर में उक्त शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें हृदय रोग,नेत्र रोग हड्डी रोग, न्यूरोलॉजिस्ट, खानपान विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सा, सर्जरी, दन्त रोग आदि विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक एम्स भोपाल से आए थे। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव व उनकी धर्मपत्नी डॉ अनुराधा यादव द्वारा अस्पताल में जरूरतमंदों को रक्तदान किया गया तथा उनके साथ आए लगभग 9 लोगों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया।
सांसद डॉक्टर के पी यादव के जन्मदिन पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
सांसद डॉक्टर के पी यादव के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रातः काल सर्वप्रथम श्री तार वाले बालाजी दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन कर क्षेत्र की का सुख समृद्धि कामना हेतु अर्जी लगाई। इसके बाद ग्राम अमाहि आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित सांसद स्वस्थ बालक प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे। सांसद डॉक्टर के पी यादव के जन्मदिन पर उनके समर्थक राव नितेश यादव द्वारा विदिशा रोड पर उनका सम्मान तथा तुलादान कार्यक्रम रखा गया।
0 comments:
Post a Comment