योग गुरु बाबा रामदेव ने दी स्वीकृति
Ashok Nagar - भोपाल में योग गुरु बाबा रामदेव से गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर केपी यादव ने सौजन्य भेंट कर, आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बाबा रामदेव से अप्रैल माह में अपने संसदीय क्षेत्र गुना में विशाल भव्य योग शिविर आयोजित करने हेतु आग्रह किया, जिसकी स्वीकृति की घोषणा बाबा रामदेव ने सहर्ष सांसद डॉक्टर के पी यादव को प्रदान की। जिससे संसदीय क्षेत्र गुना में हर्ष की लहर दौड़ गई एवं क्षेत्रवासियों ने बाबा रामदेव के आगमन की स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य, आयुर्वेद व योग के शिविर आयोजित कराने हेतु आह्वान किया है।इसी तारतम्य में पिछले दिनों मेरे संसदीय क्षेत्र में एम्स भोपाल द्वारा निशुल्क सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा अब योग व आयुर्वेद के माध्यम से घर-घर में लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो,इस दृष्टि से योग ऋषि बाबा रामदेव के शिविर हेतु आग्रह किया गया था, जिसके सम्बंध में उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। अब निश्चित ही अप्रैल माह में आयोजित होने वाले शिविर क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव के साथ भाजपा गुना के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरि सिंह यादव युवा मोर्चा गुना जिला अध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़ उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment