केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे, उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सिंधिया ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि कोरोना के तीन साल बाद ग्वालियर व्यापार मेला भव्य तरीके से लग रहा है। यह मेला ऐतिहासिक है, यही कारण है कि इस मेले में व्यापारी, आम लोग और जो वाहन खरीदने वाले लोग हैं, उनको विशेष फायदा मिलता है।
ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, अभी ग्वालियर की नींव को मजबूत करना है। ग्वालियर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। साथ ही कई ऐसे विकास कार्य हैं, जिनको पूरा होने के बाद ग्वालियर में नए निवेश को ला सकते हैं, उसके बाद ही यह संभव हो पाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश प्रगति कर रहा है। यही कारण है कि ग्वालियर में भी लगातार प्रगति के कई रास्ते खोले जा रहे हैं।
कोरोना की टेस्टिंग पर सिंधिया...
वहीं, देश के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना की टेस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा, हम विशेषज्ञों के आधार पर सावधानी बरत रहे हैं। साथ ही पूरी सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट है। क्योंकि जिस तरीके से देश भर में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है, उसको देखते हुए हम सबको सावधानी रखना बहुत ही जरूरी है। अगर थोड़ी सी लापरवाही हम करते हैं तो यह दूसरों की जान पर जोखिम डालना है।
श्कांग्रेस की असली सीडी जनता के पासश्
मध्यप्रदेश की सियासत में बीते पांच दिनों से भूचाल ला रहा अश्लील सीडी कांड में अब केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एंट्री कर ली है। उन्होंने कहा कि असली सीडी तो जनता के पास है। शनिवार को दो दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया से जब मीडिया में चल रहे अश्लील सीडी कांड पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि कांग्रेस की असली सीडी तो जनता के पास है।
बता दें, कुछ महीने की खामोशी के बाद कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने फिर से अश्लील सीडी को लेकर बयान दिया। उनका कहना है कि उनके पास अश्लील सीडी मौजूद है, जिसमें बीजेपी-आरएसएस के कई नेता हैं। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने गोविंद सिंह को चुनौती दी। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गोविंद सिंह पर पलटवार किया।
विमान में पेशाब कांड पर ये बोले...
इस समय चर्चा का विषय बना विमान में पेशाब करने और एक बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने के मामले पर नागर विमानन मंत्री ने कहा कि इसमें अभी जो कार्रवाई हो रही है, इस कार्रवाई समाप्त होते ही एक्शन तीव्र गति से लिया जाएगा। मीडिया के लोगों ने गुटबाजी के चलते मेले का उद्घाटन कार्यक्रम एक बार टलने संबंधी मीडिया अटकलों पर सवाल किया तो सिंधिया बगैर जबाव दिए आगे बढ़ गए।
मीडिया ने सवाल किया कि गुटबाजी के चलते मेले का उद्घाटन कार्यक्रम एक बार टल गया, इस सवाल पर सिंधिया बगैर जवाब दिए आगे बढ़ गए। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले उद्घाटन करेंगे, लेकिन खास बात यह है सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नहीं आने के कारण पांच जनवरी को मेले का उद्घाटन निरस्त कर दिया गया था। आज भी मेले के उद्घाटन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नहीं आ रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment