कोलारस - भगवान कपिल मुनि मंदिर कैलधार पर भागवत आचार्य स्वामी श्री 1008 केशवाचार्य जी महाराज द्वारा बीते 07 दिनों से 54 ब्राह्राणों के साथ श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का पाठ किया जा रहा था जिसका समापन हवन पूर्ण आहूति के साथ विशाल भण्डारा शनिवार को दोपहर से लेकर देर रात्रि तक जारी रहेगा जिसमें कोलारस परगने के हजारों भक्तगण भगवान कपिल मुनि जी के दर्शनों के साथ भण्डारे में शामिल होंगे।
मकर संक्रांति का पर्व इस बार भी लोग दो दिन यानि की शनिवार एवं रविवार को मनाऐंगे क्योंकि जहां कुछ पंचागों एवं दिन के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व शनिवार को बताया गया है वही कुछ पंचागों में मकर संक्रांति का पर्व रविवार यानि 15 जनवरी को बताया गया है।
ऋषिकेश पंचागानुसार के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व रविवार को - पण्डित श्री नवल किशोर शास्त्री
स्वस्ति श्री मनृपति वीर विक्रम रामयातीत गताष्दा २०७ शालि वाहन शकाष्ढ़ा: 1544 राक्षस नाम सम्वत्सरे शिशिर ऋतौ माघ मसि कृष्ण पदे तिथि ७ शनिवाहरे, हस्त नक्षत्रे १७.५५ तदोपरि मिश्रा नक्षत्रे अतिगढ़ योगे, कौलव करणे दिनमान २६.४७ श्री सूर्योदयदि इष्टम् ५०-३४ रात्रि-०२.५२ (रटे० टाईम रात्रि ३ वजकर 09 मिनट) समय वृश्मिक लग्नोदय तुला राशौ मकर संक्रमणं स्यात् ) (18 जनवरी शनिवार के रात्री मे ०३.०१ पर लगेगी अस्याः पुण्य काला परा दिवसे (१५ जनवरी को सूर्योदय से सूर्यास्त मावत् मान्य है)
वाहन, वाराह उपवाहन, वृष उत्तर दिशा में गमन, ईशान दिशा मे दृष्टि माघ मास का फल = आनंद सर्व लोकानां मंगलानि गृहे गृहे प्रजा में सभी प्रकार से आनंद होगा।
अनाज भाव सम रहेगा क्षत्रिय वर्ग को लाभ प्राप्त होगा १५ जनवरी को सुबह से शाम तक स्नान दान पुण्य कर सकते है - ऋषिकेश पंचागानुसार - पण्डित श्री नवल किशोर शास्त्री दतिया वाले महाराज द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया।
0 comments:
Post a Comment