कोलारस - कोलारस के पड़ोरा पर स्थित मंगलवार को पटेल मोटर्स एवं एसजीएस मोटर्स पर आईटीआई विधार्थियों का एक दिवसीय औधोगिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
शासकीय आईटीआई शिवपुरी के स्टूडेंटों ने लिया एक दिन के प्रशिक्षण शिविर में भाग -
जानकारी के अनुसार शासकीय आईटीआई शिवपुरी के व्यवसाय मोटर मैकेनिक एवं डीजल मैकेनिक के प्रशिक्षणार्थियों को मंगलवार को पटेल मोटर्स एवं एसजीएस मोटर्स का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमे 26 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
प्राचार्य ने आईएमसी चेयरमैन एवं पटेल मोटर्स के डायरेक्टर तथा एसजीएस मोटर्स के जनरल मैनेजर का किया आभार व्यक्त -
इस मौके पर शासकीय आईटीआई शिवपुरी के प्राचार्य नितिन कुमार मंदसौर वाले एवं प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप सेल के दिलीप वर्मा, शशांक मित्तल, निकिता गुप्ता के द्वारा आईएमसी चेयरमैन एवं पटेल मोटर्स के डायरेक्टर भूपेंद्र रावत एवं एसजीएस मोटर्स के जनरल मैनेजर देवाशीष मिश्रा का धन्यवाद किया गया उल्लेखनीय है कि आईटीआई द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में कई कोर्स संचालित किए जाते हैं जिसमें युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं इसी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 26 प्रशिक्षणार्थियों को पटेल मोटर्स एवं एसजीएस मोटर्स का भ्रमण कराया गया।
0 comments:
Post a Comment