कोलारस - शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह बने ग्वालियर कलेक्टर, ग्वालियर पहुंच कर सोमवार को संभाला पद भार इसी के साथ शिवपुरी के नये कलेक्टर के रूप में रविन्द्र कुमार चैधरी ने पद भार संभाला।
बधाई देने वालों में -
वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, विशोक व्यास, शीलकुमार यादव, राहुल शर्मा, सुशील काले, जयकुमार झा, मोनू प्रधान, अरूण शर्मा, शकिर खान, दीपक वत्स, अशोक चौबे, अनंत सिंह जाट, रोहित वैष्णव, संजू शर्मा, हार्दिक गुप्ता, इमरान खान, धीरेन्द्र शिवहरे, मनोज शिवहरे, मुकेश गौड़, अंकेश कुशवाह आदि पत्रकारों ने रविन्द्र कुमार चैधरी को शिवपुरी जिलाधीश बनने पर बधाई दी है।
0 comments:
Post a Comment