कोलारस - कोलारस के ग्राम कुम्हरौआ में दो बच्चो की मां घर से घास कटने निकली हुई लापता पति ने कोलारस थाने पहुंचकर पुलिस को दी जानकारी उक्त दी गई जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस द्वारा दो बच्चे की मां की गुमसुदगी दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
दो बच्चों के पति ने दी बताया कि -
कोलारस से लगे करीब 03 किमी दूर स्थित ग्राम कुम्हरौआ में निवास करने वाले एक परिवार की महिला अपने घर से घस कटने की कहकर दोपहर को निकली परन्तु आज तक नहीं लोटी पति ने कोलारस थाने पहुंचकर अपनी पत्नि जोकि दो बच्चो की मां होना बताया गया है की गुमसुदगी दर्ज कराते हुये कोलारस पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी शादी को करीब 22-23 साल हो चुके है और उनकी पत्नि बैतूल की रहने वाली है जिसके साथ उसका विवाह हुआ था और उक्त महिला के दो बच्चे भी है जोकि एक करीब 20 साल का बताया गया है तथा दूसरा उससे 2 साल छोटा बताया गया है पति ने गुमसुदगी दर्ज कराते हुये बताया है कि उक्त महिला बिगत 10 जनवरी से लापता है जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है पति का कहना है कि उसने अपनी समाज रिस्तेदारों में सभी जगह तलास कर लिया है महिला का कोई पता नहीं चल रहा है।
कोलारस पुलिस द्वारा उक्त महिला की गुमसुदगी दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।
0 comments:
Post a Comment